Trending Now












बीकानेर,सीकर में एक अधिवक्ता द्वारा एसडीएम कोर्ट में आत्मदाह करने की घटना में मृतक अधिवक्ता हंसराज को न्याय दिलाने के लिये जिले के वकील सड़क पर उतरे है। जिसके चलते आज बार एसोसिएशन के दोनों गुटों ने जिला कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी एसडीएम व एसएचओ का निलंबन करने की मांग की है। साथ ही मृतक के परिवार को आर्थिक संबंलता प्रदान करने की पैरवी करने के साथ साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा मृतक अधिवक्ता के परिवार को शहीद के परिवार की सुविधाएं देने की मांग की है। एक गुट के अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल शर्मा व दूसरे गुट के अध्यक्ष विवेक शर्मा की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि इस घटना ने प्रदेश की राजस्व व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जिस तरह राजस्व न्यायालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। उसकी भेंट हंसराज चढ़ गया। बीकानेर बार एसोसिएशन इसकी निंदा करता है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर इस मामले को लेकर प्रदेश के अधिवक्ता अगर कोई आन्दोलन करते है तो बीकानेर का बार एसोसिएशन भी पीछे नहीं रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में एड अजय पुरोहित,कुलदीप शर्मा,संतनाथ योगी,रविकांत वर्मा,मुमताज अली,कमल नारायण सहित बड़ी संख्या में युवा अधिवक्ता भी शामिल रहे। ज्ञापन देने जाने के दौरान अधिवक्ताओं व आरएसी जवानों को बीच कहासुनी भी हुई। आरएसी जवान सीमित लोगों को जाने का कह रहे थे। जबकि अधिवक्ता सभी जाना चाहते थे। ऐसे में माहौल गर्मा गया। बाद में सभी ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया।

Author