
बीकानेर, रानी बाजार स्थित पित्ती ऑटो में नंबर-1 यूरोपियन a कंपनी बॉश ने अपनी न्यू वाशिंग मशीन सीरीज लॉन्च की है। इसमे फ्रंट लोड रेंज में वेरियो इन्वर्टर एंटी टेंगल और ऑटो ड्राई सीरीज लॉन्च हुई है जिसमे कपड़ो को कप बोर्ड ड्राई प्लस टेक्नोलॉजी से 100 प्रतिशत ड्राई कर सकते हैं और आयरन ड्राई भी कर सकते हैं। इसके अलावा टॉप लोड वॉशिंग मशीन और डिश वॉशर की कम्पलीट रेंज उपलब्ध रहेगी। शोरूम संचालक शैलेश पित्ती ने बताया कि इसके साथ सैमसंग, लॉयड, रियल मी, सैनसुई, एमआई, एम्सटर्ड की सभी उत्पादों पर बिना ब्याज फाइनेंस सुविधा उपलब्ध रहेगी।