
खाजूवाला/बीकानेर।घने कोहरे में घिरा सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला,बॉर्डर पर BSF ने बढ़ाई पेंट्रोलिंग,कोहरे की वजह से BSF ने अतिरिक्त जवानों को किया तैनात,सीमान्त क्षेत्र में तेज सर्दी का असर बरकरार,कोहरे की जद में आया पुरा सीमान्त क्षेत्र,वाहन चालक हेडलाइट जलाकर आवागमन करते हुए आ रहे नजर,ठिठुरन भरी सर्दी का बना हुआ है असर।