बीकानेर,Corona Vaccine Booster Dose: बायोलॉजिकल ई (Biological E) की कोरोना वैक्सीन Corbevax (कॉर्बेवैक्स) को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) के लिए मंजूरी दे दी गई है. DCGI ने अप्रैल के अंत में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए Corbevax को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी. उस वक्त तक ये वैक्सीन 12-14 आयु वर्ग के लोगों को दी जा रही थी.
बायोलॉजिकल ई ने मई में निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कॉर्बेवैक्स की कीमत ₹ 840 प्रति खुराक से घटाकर ₹ 250 कर दी थी. कंपनी ने कहा कि कॉर्बेवैक्स भारत में ऐसा पहला टीका है जिसे ‘हेट्रोलोगस’ कोविड बूस्टर के रूप में मंजूरी दी गई है. बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दो डोज के छह महीने के भीतर दिया जा सकता है.
वैक्सीन की अंतरिम सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी डेटा की समीक्षा के आधार पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की सिफारिश के बाद अनुमोदन आया. यह मंजूरी 12 से 15 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के ठीक एक महीने बाद आई है. बायोलॉजिकल ई के जारी किए गए बयान के मुताबिक इस कॉर्बेवैक्स को मंजूरी मिलना देश की वैक्सीनेशन की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा.