Trending Now


 

 

बीकानेर,प्रज्ञालय संस्थान द्वारा अपने साहित्यिक एवं सृजनात्मक नवाचारों की श्रंृखला के तहत ‘पुस्तकालोचन’ कार्यक्रम की तीसरी कड़ी इस माह में आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम पुस्तक आलोचना संस्कृति को समर्पित रहेगा, जिसकी आज जरूरत है।
संस्थान के वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 24 अगस्त, 2025 वार रविवार को सांय 6 बजे नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में आयोजित किया जाएगा।
‘पुस्तकालोचन’ की तीसरी कड़ी की अध्यक्षता राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं साहित्य अकादेमी नई दिल्ली से पुरस्कृत कमल रंगा करेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आलोचक एवं शिक्षाविद् डॉ. उमाकांत गुप्त करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गौरीशंकर प्रजापत होंगे।
संस्थान के राजेश रंगा ने बताया कि इस माह की तीसरी कड़ी हिन्दी, राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अजय जोशी की चर्चित राजस्थानी पुस्तक ‘न्यारा निरवाळा निबन्ध’ पर केन्द्रित होगी।
रंगा ने बताया कि डॉ. अजय जोशी की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं एवं वे चर्चित भी रही हैं। साथ ही आपके द्वारा अनेक पुस्तकों का कुशल संपादन भी किया गया है। डॉ. अजय जोशी को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कई पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं। आप विशेष तौर से साहित्य की व्यंग्य विधा में निरन्तर सृजनशील है।
’पुस्तकालोचन’ आयोजन के तहत विशेष तौर से एक मुख्य वक्ता जो कि आलोचकीय दृष्टि से अपनी बात रखते है। साथ ही दो संवादी जो कि पुस्तकालोचन में चयनित पुस्तक पर अपनी संक्षिप्त समीक्षात्मक टिप्पणी रखते है।
पुस्तकालोचन कार्यक्रम के नवाचार में नगर के हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी की गत वर्षो की प्रकाशित पुस्तकों पर आलोचनात्मक-समीक्षात्मक चर्चा का कार्यक्रम आयोजित होता है। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि गिरिराज पारीक करेंगे।

 

Author