Trending Now

 

बीकानेर,देश के ख्यातनाम साहित्यकार, चिंतक एवं शिक्षाविद् कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाला चार दिवसीय समारोह ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ का आगाज 7 मार्च, 2025 शुक्रवार को होगा।
समारोह के प्रथम दिन रंगा की छः पुस्तकों का लोकार्पण एक नवाचार के साथ प्रातः 11 बजे बालक-बालिकाओं द्वारा किया जाएगा, जो पुस्तक संस्कृति को समर्पित होगा। जिसमें रंगा की तीन नाट्य कृतियां, दो गजल संग्रह एवं निबंध संग्रह शामिल हैं। इन छः पुस्तकों पर समीक्षा राजस्थानी के साहित्यकार डॉ. गौरीशंकर प्रजापत करंेगे।
समारोह के दूसरे दिन 8 मार्च, 2025 सायं 5 बजे कीर्तिशेष रंगा की स्मृति में श्रद्धासुमन एवं भावांजलि का कार्यक्रम राष्ट्रीय संत सरजूदास जी महाराज की अध्यक्षता में एवं हिन्दी-राजस्थानी के ख्यातनाम साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी के मुख्य आतिथ्य में होगा।
समारोह के तीसरे दिन 9 मार्च, 2025 को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक पी.बी.एम. अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग के साथ नगर में पहली बार किसी साहित्यकार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।
समारोह के चौथे दिन 10 मार्च, 2025 को सायं 5 बजे दूसरा राज्य स्तरीय लक्ष्मीनारायण रंगा प्रज्ञा सम्मान का आयोजन देश के ख्यातनाम इतिहासविद् डॉ. भंवर भादाणी की अध्यक्षता, साहित्यकार एवं संभाग परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या के मुख्य आतिथ्य के साथ एम.जी.एस. विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुल सचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा विशिष्ट अतिथि होंगे। जिसमें रंगकर्म के क्षेत्र में वरिष्ठ रंगकर्मी रामसहाय हर्ष, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में श्री डूंगरगढ़ के वरिष्ठ शिक्षाविद्-साहित्यकार डॉ. मदन सैनी एवं साहित्य के क्षेत्र में चिड़ावा के राजस्थानी-हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार श्याम जांगिड़ को अर्पित किया जाएगा।
चाद दिवसीय समारोह के सभी कार्यक्रम नत्थूसर गेट बाहर स्थित, लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में आयोजित होंगे।

Author