Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,लेखक आर मथुरिया की पुस्तक ज्ञान ही शक्ति।का लोकार्पण खतूरिया कॉलोनी में सर्वसमाज की साक्षी में किया गया। कार्यक्रम में चुरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सीताराम गोठवाल ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के लेखक आर मथुरिया ने पुस्तक में अपने जीवन के अनुभवों का साझा करते हुए शिक्षा की शक्ति को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है ।पिताजी के व्यक्तित्व और उनके जीवन के प्रसंगों पर विस्तार से अपनी बात रखी।
पुस्तक की समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त डॉ रामलाल परिहार कहा कि लेखक जी आर मथूरिया ने गुणात्मक शिक्षा और मूल्यों की महत्ता को प्रतिपादित किया है ।
कार्यक्रम में पुस्तक के सृजक जी आर मथूरिया ने अपना रचनाकर्म को साझा करते पुस्तक में उल्लिखित विषयवस्तु को संक्षिप्त में प्रस्तुत किया । यह पुस्तक उन्होंने अपने पिता स्व. चंद्राराम और माताजी स्व. पतासी देवी को समर्पित की है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं की भावी पीढ़ी पुस्तक के अनुभवों का लाभ उठाएगी । उन्होंने कहा कि मानव समाज में ज्ञान की शक्ति की महत्ता को चरितार्थ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होगी ।
कार्यक्रम के संयोजक एल आर बिम्बान ने बताया कि लेखक जी आर मथुरिया बहुत ही सरल और संजीदा व्यक्तित्व के धनी हैं और उतनी ही सरलता और सजिंदगी के साथ उन्होंने इस पुस्तक को लिखने का सफल प्रयास किया है
कार्यक्रम में रामचंद्र कंस्वा , सुरेश कुमार पंवार, सुमन, कटारिया , वासुदेव गोस्वामी , अशोक मेहरा, पारस जीबामिया, छोटूलाल , रामस्वरूप मेहरा, ओमप्रकाश कठानिया, नेमाराम कुकणा, ब्रजेश कटारिया, मोनिका मधुरिया दत्ता, ललिता पंवार, अखिलेश खयालिया, सुमन ने भी अपने विचार रखे ।

Author