Trending Now




बीकानेर,अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बीकानेर में आजादी के अमृत महोत्सव में ईसीबी बुक क्लब, पुस्तक पीपल के द्वारा अ नेशन नरेट्स कहानियां भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस में 20 विद्यार्थियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर भारतीय और विदेशी लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों और उपन्यासों पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता के निर्णायक महारानी सुदर्शना महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अविनाश जोधा थे। प्रोफेसर अविनाश जोधा का इस कार्यक्रम में स्वागत करते हुए, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों में अपने पाठ्यक्रम के इतर भी पुस्तकें पढ़ने की रुचि करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, क्योंकि पुस्तकें हमारी जानकारी बढ़ाने और सोच को विकसित करने का बेहतरीन तरीका हैं। प्रोफेसर जोधा ने बुक क्लब को हर महीने की अंतिम तारीख को किसी भी एक पुस्तक के बारे में चर्चा करने, तथा उस पुस्तक को विभिन्न आयामों से देखने तथा उस पर चर्चा करने की सलाह दी। प्रोफेसर जोधा के संबोधन के बाद कार्यक्रम के संयोजक डॉ अतुल गोस्वामी और सह संयोजक डॉ श्रद्धा परमार ने अतिथि और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और बुक क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों, राधिका किराडू, तनीषा धवन तथा भूमिका सोलंकी को प्रमाण पत्र तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पुस्तकें देकर प्रोफेसर जोधा तथा प्राचार्य डॉ कुड़ी ने सम्मानित किया।

Author