Trending Now


बीकानेर,ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन, बीकानेर यूनिट द्वारा कोठारी अस्पताल के सहयोग से अस्पताल में सेवानिवृत बैंक कर्मचारी व अधिकारियों का निःशुल्क अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण परामर्श शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । सचिव आर के शर्मा ने बताया कि शिविर में डा. मोहम्मद आरिफ पूर्व चिकित्सक शैल्बी अस्पताल, अहमदाबाद ने अस्थि से संबंधित व उनके उपचार के साथ साथ दैनिक जीवन में बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया । उन्होने बीएमडी जांच के बाद 90 उपस्थितों की रिपोर्ट जांचकर परामर्श भी दिया व जरूरी एक्सरे भी करवाये गये । कार्यक्रम के प्रारंभ मे शिविर संयोजक एमएमएल पुरोहित ने संचालन करते हुए शिविर के बारे में बताया । कोठारी अस्पताल के डा. ओ पी श्रीवास्तव और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया ने उपस्थितों का स्वागत किया । संगठन की ओर से डा. मोहम्मद आरिफ और समन्वयक कालूराम का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन हाइटी के साथ हुआ । आभार आर के श्रीमाली ने ज्ञापित किया । एस के बिस्सा, सुनील गुप्ता, एल एन मेहता, के के चांडक, राजाराम पांडे, जी सी शर्मा ने प्रश्नकाल में अपनी जिज्ञासा शांति की ।

Author