जोधपुर। जोधपुर में भगत की कोठी पुलिस चौकी परिसर में सफाई के दौरन बम मिला। बम देखकर एक बार हडकंप मच गया। मौके पर अधिकारियों को सूचना दी गई और फिर बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि बम काफी पूराना है और जंग लगा है।
पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि चौकी परिसर की सफाई के दौरान मिट्टी के नीचे बम दबा मिला है। बम निष्क्रिय अवस्था में ही है। बम पर सेना का साइन होने से आर्मी को सूचित किया गया है। आर्मी के द्वारा ही निरस्तीकरण किया जाएगा। 20 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है । प्रदीप शर्मा के बताया कि निर्धारित नोम्स के अनुसार आर्मी को सुपुर्द किया जाएगा। बम डिस्पोजल टीम ने बताया कि आर्मी का प्रोजेक्टाइल मोशन है। यह मशीन में डाल कर छोड़ा जाने वाला बम है।
पुलिस चौकी भगत की कोठी परिसर में कच्चे एरिये की सफाई के दौरान शाम को मिट्टी में दबा बम मिला। बम मिलने से एक बारगी सभी अलर्ट हो गए। आस-पास लोग जमा हो गए। इसकी सूचना बम डिस्पोजल टीम को दी गई। टीम ने बम को फिर से मिट्टी में सुरक्षित रखने का बोला। टीम आती तब तक बम को वापस मिट्टी में दबाकर रखा गया। 20 वर्ष से अधिक पुराना होना बताया जा रहा है। बम सेना का होने से उसे टीम सेना को सुपुर्द करेगी। गौरतलब है कि भगत की कोठी चौकी काफी पुराने परिसर में संचालित हो रही है. यह जगह एयरफोर्स क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है।