
बीकानेर। बोलेरो चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ओमङ्क्षसह ने बीछवाल थाने में अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना तीसरी आरएसी 18 जुलाई की शाम करीब 4 बजे की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे गंभीर चोटे आयी और इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।