Trending Now

बीकानेर,पुलिस का चोरों के विरूद्ध एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में विशेष अभियान, देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत की अगुवाई में कार्रवाई, करणी माता मंदिर से बोलेरो गाड़ी चुराने वाला चोर दबोचा, आरोपी कुशाल स्वामी उर्फ किशोर स्वामी पुत्र प्रभुराम स्वामी उम्र 20 जाति स्वामी निवासी तोलियासर पुलिस थाना सालासर जिला चुरु गिरफतार, चोरी की गाड़ी भी की बरामद, आरोपी ने सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में नया बास व श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र के मोमासर गांव से भी गाड़ी चोरी करना कबूला, पुलिस आरोपी से कर रही गहन पूछताछ एवं पड़ताल

Author