
बीकानेर भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर शाखा के संस्थापक, विकास रत्न एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ता देहदानी अश्वनी घेई आज अपनी संसारिक यात्रा पूर्ण कर देवलोक गमन कर चुके है।
आज भारत विकास परिषद नगर इकाई के सदस्यों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों, परिवार के सदस्यों एवं बीकानेर के गणमान्यो के साथ उनकी देह को सरदार पटेल पी जी मेडिकल कॉलेज बीकानेर मे दान किया गया।
घेई मृदुभाषी, मिलनसार, समाजसेवी, सह्रदय एवं सब के लिये हर समय तैयार रहने वाले व्यक्ति थे।
अश्विनी घेई भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश के जीवन से अत्यंत प्रभावित थे। वे डॉ सूरज प्रकाश जयंती को एक समारोह के रुप मे मनाते थे। इस दिन वे तन, मन एवं धन से अपना योगदान देते थे। अश्विनी घेई के जाने से भारत विकास परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अपूरणीय क्षति हुई है।
हम सभी परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे एवं परिवार मे आई इस विपदा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
इस दुखद घड़ी मे भारत विकास परिषद अश्विनी घेई के परिवार के साथ है।
प्रदीप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद , नगर इकाई बीकानेर ।