Trending Now

बीकानेर,हर कार्य की शुरुआत छोटी जरूर हो सकती है लेकिन ऊंचाइयां छूना हमारी मेहनत और जज्बे पर निर्भर करता है। यह बात बीएनआई बैंचमार्क के लाँचिंग समारोह में मुख्य अतिथि बीकाजी ग्रुप के एमडी दीपक अग्रवाल ने कही। दीपक अग्रवाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारिक क्षेत्र में एकजुटता व नवाचारों का नया दौर ही भारत को विकास की राह पर ले जा रहा है। छोटी सी दुकान से आईपीओ तक सफर करने वाले बीकाजी ग्रुप के व्यापारिक अनुभव साझा करते हुए दीपक अग्रवाल ने बताया कि समय के साथ-साथ परिवर्तन व तौर-तरीकों में बदलाव व्यावसायिक क्षेत्र को प्रगति की राह पर ले जाता है।
शनिवार सुबह 7:30 बजे लक्ष्मीनिवास पैलेस में 32 स्ट्राँग बिजनेस ऑनर्स के साथ बीएनआई बैंचमार्क की लाँचिंग की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बीएनआई बैंचमार्क के प्रेजीडेंट जय अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े 32 सदस्य लाँचिंग अवसर पर व्यवसाय में नवाचार और प्रगति कैसे हो इस विषय पर एक्सपर्ट्स के अनुभवों से रुबरु हुए। अग्रवाल ने बताया कि लगभग एक साल पहले बीकानेर में बीएनआई हैरिटेज प्रथम चैप्टर की लाँचिंग हुई थी। सफलता के सौंपान पूर्ण करते हुए एक वर्ष में ही द्वितीय चैप्टर की लाँचिंग की गई है। प्रेजीडेंट जय अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के बीच आपसी सहयोग ही बीकानेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
लाँच डायरेक्टर पीयूष शंगारी ने बताया कि बीएनआई बैंचमार्क में 32 सदस्यों को औद्योगिक विकास, बिजनेस में इनोवेशन, आइडियाज और प्रॉब्लम्स तथा नई योजनाओं, सुविधाओं, साधन व संसाधनों का आदान प्रदान होगा। शंगारी ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ है। संगठन के भाव से किया गया कार्य निश्चित रूप से सफलता दिलाता है।
कार्यक्रम में नॉर्थ राजस्थान एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित मेहता और रमन गर्ग ने करोड़पति प्रजेंटेशन दी। वाइज प्रेजीडेंट प्रियंका शंगारी व सैक्रेटरी ट्रेजरार अरुण नैय्यर ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस दौरान बीएनआई बीकानेर हैरिटेज, बीएनआई जोधपुर, भटिण्डा व गंगानगर से भी सदस्य आए और व्यापारिक अनुभव साझा किए।

*इन 32 स्ट्राँग बिजनेस ऑनर्स ने ली शपथ*
लाँच डायरेक्टर पीयूष शंगारी ने 32 सदस्यों को बीएनआई बैंचमार्क से जुड़े नियमों की शपथ दिलवाई। जिनमें बीएनआई बैंचमार्क के प्रेजीडेंट जय अग्रवाल, वाइज प्रेजीडेंट प्रियंका शंगारी, सैके्रटरी ट्रेजरार अरुण नय्यर, सिद्धार्थ डागा, अमित अग्रवाल, कैलाश सिंघी, कनिका चांडक, राहुल पित्ती, पंकज पारीक, मिशिका दावरा, महेन्द्र गट्टानी, हिमांशु चौपड़ा, शिवम जुनेजा, अभिषेक करनानी, सूरजसिंह भाटी, निखिल कोठारी, विकास सिंह तंवर, तुषार अग्रवाल, झलक खजांची, श्रीराम अग्रवाल, आशीष अरोड़ा, सीए प्रफुल्ल भोजक, विकास गर्ग, गौरव गहलोत, गौरव मूंधड़ा, चिराग रामपुरिया, ज्योति अग्रवाल, चिराग बंसल, यशवर्धन मूंधड़ा, आलोक पुरोहित, मोहित रामचंदानी व चैश मदान शामिल रहे।

Author