Trending Now

­

बीाकनेर,कोटगेट थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में हुआ है। इनमें मारपीट में करीब डेढ़ दर्जन घायल हुए है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार परदेशियों की बगेची के पीछे निर्माण कार्य को लेकर दो परिवारों में लाठी-भाटा जंग हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मारपीट में मारपीट में 39 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी हनुमान, 42 वर्षीय मंजू गहलोत पत्नी विष्णु, 50 वर्षीय विष्णु पुत्र भंवरलाल, 15 वर्षीय हंसराज पुत्र हड़मान का पीबीएम में इलाज चल रहा है। इसके अलावा मनीष सोलंकी, किसन, मोहित, विजया, गुडिया व अन्य को चोटें आई है। जिनको प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पता चला है कि इन परिवारों में पहले से ही जमीनी विवाद के अनेक बार मारपीट हो चुकी है और परस्पर मामले भी दर्ज है। एक माह पहले भी इस प्रकार मारपीट का मामला हुआ था। जिसके बाद एक पक्ष पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर सुरक्षा की मांग भी की थी।

Author