
बीकानेर,रेलवे स्टेशन के डाकघर व जीआरपी थाना के पास राष्ट्रीय पशु ऊंट गंभीर हालत में पड़ा है पैर फ्रैक्चर है बहुत ज्यादा खून बह रहा है।वंदे गौ मातरम् जीव रक्षक के कार्यकर्ताओ की पूरी टीम वहां पहुंची और निगम का ट्रैक्टर व जेसीबी बुलाकर वेटरनरी हॉस्पिटल लेकर गए और इलाज करवाया सहयोगी रहे जिला चिकित्सा प्रभारी डॉ सूर्य प्रकाश प्रवक्ता करण पाल सिंह राजस्थान चिकित्सा प्रभारी जेडी भाई अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत उपाध्यक्ष श्रवण सिंह खारा राजेश सारस्वत लालचंद अरविंद गौड़ तरुण वर्मा मुकेश स्वामी पवन सारण और रेलवे पुलिस बल के जवानों ने पूरा सहयोग किया संरक्षक महावीर जी रांका व बाबूलाल जी मोहता ने पूरी टीम का आभार जताया