Trending Now












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,परमार्थ से बडा कोई पुनीत कार्य नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार सतत परमार्थ कार्यों मे धन खर्च करना चाहिए। श्रीडूंगरगढ़ के विकास का दायित्व सभी वर्गो का है। सभी को सामंजस्य समनवय और समर्पण से मिलकर विकास हेतु कार्य करना चाहिए।इस प्राणी जगत में सभी का स्वास्थ्य मंगल मय हो।ये उद्गगार नागरिक विकास परिषद द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ मे स्व चालित रक्त जांच मशीन के के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जैन श्वेताम्बर तेरापथी सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने व्यक्त किए। लोकार्पण कर्ता राजस्थान कर बोर्ड के पूर्व सदस्य हीरालाल पाडिया ने कहा कि व्यक्ति को सतत कार्य करते रहना चाहिए। जन्म भूमि और कर्म भूमि से प्रत्येक को जुडाव रखना चाहिए। परिषद के पूर्व अध्यक्ष और इस समारोह के प्रेरक गोपाल राठी ने रक्त जांच मशीन की आवश्यकता और व्यवस्था के बारे मे सदन को सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उप जिला चिकित्सालय में रिक्त पदों पर विभाग द्वारा शीघ्र की जानी चाहिए। संसाधनों की के लिए भामाशाहो की कोई कमी नहीं है।
संस्था के संरक्षक सदस्य ओमप्रकाश स्वामी ने 1978 मे परिषद् की स्थापना से लेकर अब तक सेवा कार्यों की सारगर्भित जानकारी प्रस्तुत की। बजरंग लाल भोजक ने शासन सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों राजनीतिज्ञो से अधिकारियों से कस्बे की समसयाओ के निराकरण के प्रयास रत होने का आग्रह किया। अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने भी परिषद द्वारा वर्तमान में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। मंत्री ललित बाहेती ने भेरूदान बाहेती परिवार सभी कार्यकर्ताओं सभी आगुनतको का आभार व्यक्त किया ।मंत्री ललित कुमार बाहेती ने भामाशाह भेरूदान बाहेती परिवार के बारे में कहा कि यह परिवार दशकों से कस्बे कि सभी सामाजिक शैक्षणिक संस्थानों सांस्कृतिक आध्यात्मिक संस्थाओं को संदेव सहयोग करता रहा है। इस परिवार के रिद्धकरण बाहेती नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष मंत्री रह चुके हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में पी एम ओ डा किशन बिहाणी ने अस्पताल में रिक्त पदों को भरने मे सभी के सहयोग का आहवान किया। पार्षद विनोद गिरी गुसाई ने भी भी अस्पताल की समसयाओ के निराकरण का जनप्रतिनिधियों से मिलकर कराने का कहा।। संयोजक विजयराज सेवग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद भाभू सुरेश भादानी श्रवण कुमार गुरनानी रमेश प्रजापत सत्यनारायण स्वामी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित श्याम सुंदर चांडक मनोज तापडिया मांगीलाल राठी महावीर प्रसाद प्रजापत पशुपति बाहेती पार्षद अजू पारख दीपमाला डागा सत्यदीप भोजक ओमप्रकाश राठी रामदेव बोहरा शिक्षाविद जुगल किशोर प्रजापत सत्यव्रत पुगलिया प्रेम जेन तोलाराम पुगलिया सजय बरडिया प्रदीप पुगलिया आदि अन्य गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप स्कूल की छात्राओ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जिन्हें परिषद की और से स्मृति चिन्ह दिया गया।

Author