Trending Now












बीकानेर,राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वकल्याण भावना से प्रेरित होकर “मानव सेवा सप्ताह” के रूप में सम्पूर्ण राजस्थान प्रेदश में , तहसील स्तर पर विशाल रक्तदान शिविर के रूप में मनाया जा रहा हैं , प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि ,इसी कड़ी में नोखा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा , 16 अप्रेल रविवार को , बाबा छोटूनाथ स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा , जिसका आज पोस्टर विमोचन कर जनसम्पर्क किया गया ,इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता किशन गोपाल चितलंगी ने कहा रक्तदान महादान हैं , एडवोकेट रामनिवास विश्नोई ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए , जिससे कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता हैं , एडवोकेट रामेश्वर नाई ने कहा रक्तदान मानवता के लिये सर्वोत्तम कार्य हैं जिसे से किसी का जीवन बचाया जा सकता हैं , एडवोकेट दिलीपसिंह चरकड़ा ने कहा रक्तदान जीवन दान हैं ,जो भी रक्तदाता रक्तदान करता हैं उसकी पूर्ति शरीर 24 घण्टे में कर लेता हैं , एडवोकेट सुनील पुनिया ने कहा कोई भी रक्तदाता जिसका वजन 50 kg है वो रक्तदान कर सकता हैं ,रक्तदाता के खून की सभी जांचे की जाती हैं ,अगर रक्तदाता को किसी प्रकार की बीमारी होती हैं तो फोन करके उसको सूचित किया जाता हैं ,अर्थात एक प्रकार से रक्तदान का मतलब स्वास्थ्य चेकअप भी हो जाता हैं , इस अवसर पर ,नोखा बार के एडवोकेट , किशनगोपाल चितलंगी , रामनिवास बिश्नोई , रामेश्वर लाल नाई , दिलीप सिंह चरकड़ा , घनश्याम बरोड़ ,राजाराम बिश्नोई , सुनील पुनिया , मनोहर बिश्नोई ,दुर्गाप्रसाद कौशिक , जयसिंह चाउ , दीपक शर्मा , विजयप्रताप सिंह ,तेजमालसिंह सिलवा ,मांगूसिंह रोड़ा व अनेक अधिवक्ता साथी उपस्थित थे ।

Author