Trending Now












बीकानेर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ, बीकानेर के तत्वाधान में उक्त तीनों दिवंगत आत्माओं की दसवीं पुण्यतिथी एवं स्व. बुजमोहन पुरोहित की तृतीय पुण्य तिथी पर 29.11.2023 को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, बीकानेर कॉलेज ऑफ होमसांईस, आदित्य बिड़ला सन लाईफ इन्श्योरेन्स कं०लि०, कंसेप्ट एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक, शिक्षा विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 89 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।

उक्त रक्तदान शिविर का शुभारम्भ श्रीमान जे०पी० गौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर), श्री विजय कुमार-उप महाप्रबन्धक एवं श्री रामस्वरूप सुथार सहायक महाप्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, प्रो० आर.के. धुड़िया-(राजूवास) श्री राजेश चूरा-प्रधान, डॉ० विजय शंकर आचार्य-पूर्व मण्डल चीफ कमिश्नर, श्री अशोक खन्ना-आजीवन सदस्य, श्री केशरी चन्द सुथार मण्डल उप प्रधान श्री देवानन्द पुरोहित-पूर्व मण्डल सचिव, श्री मानमहेन्द्र सिंह भाटी- सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), श्री भूपेन्द्र मिढ्ढा- निदेशक-कान्सेप्ट, श्री शांति प्रसाद बिस्सा-कोषाध्यक्ष, श्री मांगीलाल सुथार वरिष्ठ स्काउटर तथा श्री एस.एल. राठी-रोवरलीडर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रक्तदान शिविर में इस अवसर श्री घनश्याम स्वामी-रोवर लीडर, डॉ० किसन कुमार खत्री, श्री कन्हैयालाल पुरोहित, श्री प्रकाश सुथार ने उपस्थित होकर रक्तदान हेतु प्रेरित किया। शिक्षा निदेशालय, ओपन रोवर्स क्लब, जैन पी०जी० कॉलेज रोवर्स, एम०एस० कॉलेज रेंजर्स, होम साईन्स कॉलेज, धीमन रोवरकू के रोवर्स स्काउट ने रक्तदान में सहयोग एवं शिविर में सेवा कार्य कर सक्रिय सहयोग प्रदान किया। पी०वी०एम० हॉस्पीटल, बीकानेर के चिकित्सक दल प्रभारी डॉ० कुलदीप मेहरा के निर्देशन में 14 सदस्य दल ने रक्तसंग्रहण का कार्य किया। सचिव श्री भुवनेश्वर साध ने बताया कि शिविर में कुल 89 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

Author