Trending Now




बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ बीकानेर,स्व मुकेश गंग पा लिया प्रजापत की प्रथम पुण्यतिथि पर दिनांक 22 जून 2023 को रक्तदान शिविरका प्रजापति भवन श्री डूंगरगढ़ में आयोजन किया गया ।चांद रतन गंग पारियां ने बताया कि रक्तदान शिविर में 2 51 युवकों ने युवकों ने पंजीयन कराया तथा 225 ने रक्तदान दिया। इस भयंकर तेज गर्मी में भी दूर-दूर से युवक रक्तदान करने पहुंचे।

सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रक्त संग्रहण किया गया शिविर में श्रद्धांजलि सभा के साथ दिवंगत को पुष्पांजलि दी गई रमेश कुमार बासनी वाल गुरूजी ने मुकेश गंगपारियां के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी असमय मृत्यु को समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ी क्षति बताया। सरदार शहर रोड बिल्डिंग मेटेरियल एसोसिएशन के सदस्यों व आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों विश्व हिंदू परिषद लायंस क्लब नागरिक विकास परिषद अणुव्रत समिति के प्रतिनिधियों ने गंगपारियां को श्रद्धांजलि दी। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम बाना किसान युवा मोर्चा की लंकेश चौधरी की ओर से श्रद्धांजलि दी तथा युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की । शिविर में परिवार के सदस्यों सहित स्वयं सेवकों ने व्यवस्था संभाली शिविर में पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर की रक्त संग्रह टीम द्वारा सेवाएं दी गई। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष महावीर प्रसाद अडावलिया पार्षद राम सिंह रजत आसोपा गोपाल प्रजापत कैलाश प्रजापत श्याम जोशी श्याम सारस्वत विशाल सैनी कालूराम ओमप्रकाश गंगपारियां सत्यनारायण देवकिशन दयाशंकर विकी गंगपारियां व स्व जनों ने श्रद्धांजलि दी। रक्त दाताओं को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इन्द्र चंद चादरतन गंगपारियां ने सभी आगुंतकों रक्तदान करने वाले तथा रक्त करने वाली टीम व डा कुलदीप का आभार व्यक्त किया। आगंतुकों के बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई ।

Author