Trending Now












बीकानेर,नर्सिंग डे के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष डी पी पच्चीसीया  थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सर्जन डॉ तनवीर मालावात ने की, डी पी पच्चीसीया जी ने बताया की चिकित्सा महकमे में सबसे अधिक महत्व नर्सेज का होता है,क्योंकि किसी भी बीमार मरीज के देखभाल सबसे ज्यादा वो ही करता है,मरीज को भी कोई पीड़ा होती है तो वह भी नर्सिंग स्टाफ को ही बताता है,ऐसे में नर्सेज का हॉस्पिटल में काफी महत्व है, डॉ तनवीर मालावत ने भी अपने चिकित्सा क्षेत्र में किए गए कार्यों में नर्सिंग स्टाफ की भूमिका के बारे में बताया, रक्तदान शिविर में 125 लोगों ने रक्तदान भी किया, नर्सेज डे के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया,कार्यक्रम में एपेक्स हॉस्पिटल के Business developer Head शौकत,रीजनल हेड आशीष शर्मा,यूनिट सेल्स हेड सलीम ,उम्मेद जांगिड़,तेजपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Author