बीकानेर,आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय में छात्रों द्वारा किया गया 92 शहीदी दिवस के उपरांत किए गए रक्तदान शिविर में 101 यूनिट का टारगेट लेकर चले थे जिस को सफल बना कर 105 यूनिट खून प्राप्त किया और 550 स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन रक्तदान करवाने के लिए करवाया गए डूंगर कॉलेज में पहली बार छात्र शक्ति द्वारा किए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाया बालकिशन नैन
प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान
छात्र संगठन INSO ने बताया कि जिसमें छात्रों द्वारा रक्तदान करके यह संकल्प भी लिया गया कि हमारे बीकानेर जिले के नाल हवाई अड्डे का नाम सरदार भगत सिंह के नाम रखा जाए और बीकानेर के अंदर एक सर्किल चौक भगत सिंह नाम से भी बनवाने का संकल्प लिया गया और इसे युवा साथियों ने पूरे जोश के साथ कहा की हम इसे हम संघर्ष की लड़ाई में जारी रखेंगे और यह बनवा कर रहेंगे यही हमारा संकल्प है आज शहीदी दिवस पर इस अवसर पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम करके एक नई शुरुआत की डूंगर कॉलेज के युवा छात्र नेता पूनम चंद चौधरी रौनक चौधरी देवराज भादू अमित अमित चौधरी सुनील चौधरी हिमांशु मारू अनुराग चौधरी मोहित जाखड़ विजयपाल डेलू नवरत्न मारू स्वरूप सुरेंद्र विशाल स्वामी गोविंद मयंक मुकेश अंकित हरिराम मनीष व समस्त छात्र शक्ति मौजूद रही। जिसमें मुख्य अतिथि बिट्टू जी नैन दिलीप जी बांठिया रामनिवास सारण लेखराम सारण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आए।5