श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,राजस्थान सरकार की ओर से शुरू करवाये गए राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को स्थानीय शिक्षा विभाग जानबूझकर कर असफल करने की चेष्टा कर रहा है।यह आरोप निजी स्कूल संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने लगाया है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से की है।
स्कूल शिक्षा परिवार के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद स्वामी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि स्थानीय शिक्षा विभाग के शहरी ओलंपिक खेलों में नियुक्त कार्मिकों ने निजी स्कूलों को सूचित किये बैगर अपने स्तर पर टीमें बना दी।जिससे पूर्व में एक टीम में निर्धारित खिलाड़ियों को बिखराव हो गया।ऐसी स्थिति में निजी स्कूलों के अधिकतर विद्यार्थी खेलने से वंचित रह गये।इसके अलावा खिलाड़ियों को न तो टीम आई डी बताई गई और न ही खेल की कोई सूचना दी गई।स्वामी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समुचित कार्यवाही की मांग की है।