Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय प्रबल कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें ब्लॉक की 33 विद्यालयों के 65 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी कीर्ति बंसल ने कार्यक्रम का उद्देश्य और प्रतियोगिता के नियम बताए।प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक करनानी विद्यालय की छात्रा खुशी और छात्र वर्ग में सादुल विद्यालय के छात्र राजा हसन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम जोशी,महेंद्र मोहता ,रतनलाल पंवार,सद्दीक ,सीताराम बारूपाल,गिरिशा शर्मा,पूनम कंवर ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।प्रधानाचार्य डॉ रेणुका व्यास और व्याख्याता पूनम सोनी और विद्यालय के छात्र छात्रा समूह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।मंच संचालन सुभाष जोशी द्वारा किया गया।प्रधानाचार्य  यशपाल पंवार द्वारा विजता छात्रों को बंधाई और भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Author