Trending Now












बीकानेर,राष्ट्रीय अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के प्रखंड स्तरीय बैठक पोस्ट ऑफिस चौक स्थित राजेश्वर कंसेप्ट क्लासेज के परिसर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अजय मालाकार ने किया तथा संचालन प्रेम स सहनी द्वारा किया गया। बैठक में संगठन की मजबूती एवं एकता पर बल दिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें प्रखंड संगठन मंत्री अजीत चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष अमरनाथ ठाकुर, सचिव सुधीर भगत, वरीय उपाध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ,महामंत्री नरेश गुप्ता, उप सचिव ओम नाथ गुप्ता, महासचिव विजय ठाकुर एवं प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य अखिलेश साह, रणधीर पंडित, मोहम्मद मुस्लिम अंसारी, मोहम्मद नौशाद अंसारी बनाए गए ।वही पंचायत स्तरीय संगठन में गौसपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष पद पर हरेंद्र ठाकुर, बाकरपुर से मोहन कुमार महतो, भलुई से सुनील शर्मा, बेरई पंचायत से हरिशंकर सहनी, राजापाकर उत्तरी पंचायत से सुरेंद्र ठाकुर को सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष चुना गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोगों में कर्पूरी ठाकुर एवं महान शिक्षाविद ज्योतिबा फुले को भारत रत्न की उपाधि से केंद्र सरकार से सम्मानित करने की मांग किया ।साथ ही रोहिणी आयोग की रिपोर्ट भी केंद्र सरकार से लागू करने की मांग की। वही वैशाली जिला में बिहार सरकार से अति पिछड़ा छात्रावास निर्माण करने की मांग किया गया। युवा नेता अजय मालाकार ने तमाम राजनीतिक दलों से अपील किया कि दलों की भागीदारी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। अंत में अति पिछड़ा समाज के लोगों ने एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Author