Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि जिले के 9 खंड मुख्यालय पर स्थित बड़े अस्पतालों में यह शिविर आयोजित होंगे। उपखंड बीकानेर के लिए सीएचसी देशनोक पर, खंड श्री डूंगरगढ़ में उप जिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ पर, खंड नोखा में जिला अस्पताल नोखा पर, खंड पांचू में सीएचसी पांचू पर, खंड कोलायत में उप जिला अस्पताल कोलायत पर, खंड बज्जू में उप जिला अस्पताल बज्जू पर, खंड खाजूवाला में उप जिला अस्पताल खाजूवाला तथा खंड पूगल में उप जिला अस्पताल पूगल पर यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में चिकित्सक सेवाओं के साथ निशुल्क जांच, निशुल्क दवा, गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच, शिशु टीकाकरण, 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता तथा स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं शिविरों में उपलब्ध रहेगी।

Author