Trending Now












बीकानेर,राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सूर्य सप्तमी पर विद्यालयों में सूर्य नमस्कार के तहत आज राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित उच्च माध्यमिक विद्यालय ,बीकानेर में नेत्रहीन विद्यार्थियों ने श्री लक्ष्मण मोदी के सानिध्य में सूर्य नमस्कार किया श्री मोदी ने सूर्य नमस्कार से पूर्व सूर्य नमस्कार क्यों और कैसे पर प्रकाश डाला,विगत 5 दिन से संस्था के शारीरिक शिक्षक श्री रण विजय सिंह द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा था,आज श्री सिंह ने सूर्य नमस्कार के लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक आनंद पारीक ने बताया कि विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से ही इन बच्चों ने सूर्य नमस्कार सफलता पूर्वक किया।प्रधानाचार्य श्री अल्ताफ अहमद खान ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने पर सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि जीवन में योग और प्राणायाम नियमित रूप से करने पर हम स्वस्थ रह सकते है साथ ही श्री लक्ष्मण मोदी का आभार व्यक्त किया। शाला के शिक्षक नवाब अली,विजय कुमार,कमलेश कुमार,राजदीप यादव,वीना व्यास,ललिता गुप्ता,वंदना मेहन,मोनिका पंवार,मंजू शर्मा,मंजू यादव,कोशल्या और बसंत महेश्वरी ने सहयोग किया।

Author