Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगियों को कंबल, चप्पल व दवाइयां वितरित की गई। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि बापू द्वारा अपने जीवन काल में कुष्ठ रोगियों की सेवा कर उदाहरण प्रस्तुत किया गया था। उनकी जयंती पर कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने तथा उनकी सेवा का संदेश दिया जाता है। स्वास्थ्य भवन में बापू के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 119 वीं जयंती पर उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग अधिकारी हीरा भाटी सहित स्टाफ मौजूद रहा।

*कुष्ठ का उपचार है पूर्णतः निःशुल्क और आसान*
सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि कुष्ठ कोई आनुवंशिक रोग नहीं है ना ही अभिशाप। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इसकी जाँच एवं ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है। कुष्ठ रोग की शुरूआत में पहचान एवं जाँच करवा ली जावे तथा पूर्ण इलाज लिया जावे तो कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है एवं शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता है। इसका इलाज कुछ मामलों में 6 माह एवं कुछ मामलों में 12 माह का हो सकता है।

Author