











बीकानेर,इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर के तत्वावधान में नगर निगम सभागार में सफाई कर्मचारियों को कंबल एवं हाईजीनिक किट का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस नेक पहल से समाज के इन परिश्रमी सेवकों को सर्दी से सुरक्षा और स्वच्छता के साधन उपलब्ध कराए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा तथा विशिष्ट अतिथि नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा रहे। मुख्य अतिथि मीणा ने अपने उद्बोधन में सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ये समाज के वास्तविक नायक हैं, जो शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखते हैं। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी की सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की और ऐसी पहलों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि यशपाल आहूजा ने कहा कि नगर निगम हमेशा सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रयासरत है और रेडक्रॉस के साथ यह साझेदारी सराहनीय है। उन्होंने हाईजीनिक किट के महत्व पर जोर देते हुए स्वच्छता को स्वास्थ्य का आधार बताया।
रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट वाइस चेयरमैन विजय खत्री ने अपने सम्बोधन में सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। खत्री ने राज्य स्तर पर चल रही योजनाओं का उल्लेख कर सहयोग का आह्वान किया।
रेडक्रॉस सोसायटी के जिला चैयरमेन राजेन्द्र जोशी ने सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी पहलें समाज सेवा का वास्तविक स्वरूप हैं, उन्होंने कहा कि बीकानेर रेडक्रॉस सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएँगे।
उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस निरंतर आपदा राहत, स्वास्थ्य जागरूकता और जरूरतमंदों की सहायता में अग्रणी भूमिका निभा रही है। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन जिला उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मलावत ने दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई और बेसिक हाईजीन शरीर और स्वाथ्य पर विस्तार से जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में विष्णु ब्रह्मदत खत्री सहित अनेक महानुभावों ने सम्बोधित किया।
