Trending Now

बीकानेर,मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लायंस क्लब बीकानेर मल्टिविजन के तत्वावधान में आज दिनांक 11 जनवरी को क्लब के सामान्य सदस्यों द्वारा पुरानी जेल सर्किल क्षेत्र में झुग्गी–झोपड़ियों में निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।
क्लब सदस्यों ने बताया कि इस दौरान वहां मौजूद छोटे–छोटे बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए पाए गए, जिस पर क्लब द्वारा ऐसे जरूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता देते हुए कंबल वितरण किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य शीत ऋतु में असहाय एवं गरीब परिवारों को राहत प्रदान करना रहा।
कंबल वितरण कार्यक्रम में लायन सुरेश चंद्र भसीन, लायन शशांक सक्सेना, लायन चंद्रकांता सोनी, सृष्टि ठकराल, अंकुर ठकराल, आरिफ खान, लायन राजेंद्र राजपुरोहित, लायन रचना सोनी, लायन नीरज भटनागर, लायन प्रमोद बहादुर सक्सेना, लायन उमाशंकर, लायन डॉ. सुचित्रा कश्यप, लायन विजय शर्मा एवं लायन अरूण जैन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि लायंस क्लब बीकानेर मल्टिविजन द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं, ताकि समाज के वंचित वर्ग को सहायता पहुंचाई जा सके। स्थानीय लोगों ने भी क्लब के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।

Author