Trending Now




बीकानेर में कोरोना के लगातार बिगड़ते जा रहे हालातों के कारण लॉकडाउन और कफ्र्यू लगने की आंशका गहराने के साथ ही कालाबाजारी सक्रिय होने लगे है। इनमें खाद्य पदार्थ और तंबाकू उत्पाद जगत के कारोबारियों ने कालाबाजारी की नियत से खाद्य पदार्थो और गुटखों का सुरक्षित जगहों पर भंडारण शुरू कर दिया है। जानकारी में रहे कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान बीकानेर में खाद्य पदार्थो औ तंबाकू उत्पादों की रिकॉडतोड़ कालाबाजारी हुई थी। इनमें इनमें सर्वाधिक कालाबाजारी का रिकॉर्ड कोटगेट थाना इलाके की चार फर्माे के कारोबारियों के नाम दर्ज हुआ । बताया जाता है कि पहली और दूसरी लहर में इन कारोबारियों ने अपना माल चौगूनी रेट पर बेच कर नोटों के संदूक भर लिये और गिनने के लिये मशीने लगानी पड़ी थी। तंबाकू उत्पाद कारोबारियों के अलावा खाद्य पदार्थ कारोबारियों ने जमकर कालाबाजारी करने के साथ मिलावटी और दूषित माल बेच कर मोटा मुनाफा कमा लिया। ऐसे में अब तीसरी लहर की दस्तक से लॉकडाउन और कफ्र्यू लगने की आशंका में खाद्य पदार्थ और तंबाकू उत्पाद काला बाजारियों ने अपने ठिकानों पर माल की स्टॉकिंग शुरू कर दी है । लॉकडाउन और कफ्र्यू के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में सख्ती ज्यादा रहती है,इसलिये कालाबाजारी करने वालों ने अपने उत्पाद शहर के दूर दराज ठिकानों में स्टॉक करना शुरू कर दिये है।
जन अनुशासन क$फ्र्यू लागू
बीकानेर समेत प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को भांप कर राज्य सरकार ने सभी स्कूलों कॉलेजों में आगामी ३० जनवरी तक छुट्टी घोषित कर जन अनुशासन कफ्र्यू घोषित कर दिया है। इसके चलते रात्री ११ बजे से लेकर सुबह ५.०० बजे तक सभी बाजार,प्रतिष्ठान,दुकाने और धार्मिक स्थल समेत गैर अनुमत श्रेणी के सभी स्थल बंद रहेगें। रात्री को बिना वजह घूमने वालों पर सख्ती रहेगी। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक ने जन अनुशासन की सख्ती से पालना के निर्देश दिये

Author