










बीकानेर,नोखा,हमारे बीएलए मतदाताओं को जोड़ने तथा मतदाताओं को नाम जुड़वाने में आने वाली तकनिकी समस्या में मदद करें-बिशनाराम सियाग
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नोखा (शहर एवं देहात) की ओर से आज कांग्रेस पार्टी के विधानसभा क्षेत्र नोखा के समस्त बीएलए का प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आए प्रभारी रामदेव पूनिया ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि सभी सरकारी बीएलओ की बढ़-चढ़कर सहयोग करें और बूथ स्तर पर सुचारू कार्य सुनिश्चित करें।
देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के बीएलए व सम्बन्धित बूथ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने तथा मतदाताओं को नाम जुड़वाने में आने वाली तकनिकी समस्या में मदद करें। जो फॉर्म निर्वाचन आयोग की ओर से बीएलओ द्वारा दिये गए हैं उनको भरकर जमा नहीं करवाया गया तो आपका वोट कट जायेगा। अतः सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं कि वे अपने से सम्बन्धित बूथ पर वोटो की निगरानी करें और भरे हुए फॉर्म शीघ्र जमा कराने में मदद करें।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि बूथ लेवल एजेंट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, वे मतदाता सूची का निरीक्षण कर उसे त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बनाने में सहयोग करें। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष (शहर) मोहनराम लीलड़ ने बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालक भंवरलाल सारण ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति नोखा, जेठाराम जी गोदारा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम जी मेघवाल, मंडल अध्यक्ष भंवरलाल सारण, गौरीशंकर नाई, राकेश कुमार जैन, सत्यनारायण गोरछिया, पेमाराम सारण, श्रीराम डेलू, देसलसर सरपंच रामनिवास जी, पूर्व सरपंच सलुंडिया जयपाल जी, पूर्व सरपंच भामटसर रामनारायण जी, नाथूसर पूर्व सरपंच घेवरराम जी सियाग, जन अभाव अभियोग प्रकोष्ठ देहात अध्यक्ष अर्जुनराम मेघवाल, शहर अध्यक्ष तरुण पंडित, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामचंद्र नाई, महिला ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गोदारा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
