
बीकानेर,बीकेईएसएल ने 74 घरों से बिजली चोरी पकड़ी। आज इन सभी उपभोक्ताओं की वीसीआर भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई। इन उपभोक्ताओं पर 28 लाख रुपए मूल्यांकन किया गया है। यदि इन उपभोक्ताओं ने निर्धारित समय पर राशि जमा नहीं कराई तो इनके खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराकर विद्युत एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीकेईएसएल टीम ने राज. पुलिस और क्यूआरटी टीम के साथ कोटगेट थाने के संवेदनशील क्षेत्र मीट मार्केट कसाई बाड़ी में सामूहिक छापेमारी की।
टीमें – एलसीसी टीम, डी4 टीम, डी1, डी2, डी6 डी5 डी7 डी8 एईएन और जेईएन। निगरानी और एफआरटी टीम। सुरेंद्र चौधरी, तपन सामंत और अचिंत्य गोस्वामी, जयदीप राठौर।
कुल मामले – 74 उपभोक्ता डीटी और एमटी मामले – 74
भार – 234 किलोवाट *कुल – 74 मामले। भार – 234 किलोवाट* मूल्यांकन राशि – 28 लाख मीटर हटाया गया – 74 सभी बुक किए गए मामलों के मीटर सर्विस केबल को भी साइट से हटा दिया गया।
डिवीजन – D4 भारी पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए सभी उच्च प्रबंधन का धन्यवाद।
कुछ लोगों ने अपनी सर्विस केबल लगाकर फिर बिजली चोरी शुरू कर दी है