Trending Now


बीकानेर,बिजली चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच गुरुवार को बिजली विभाग व बीकानेर इलेक्ट्रिक सप्लालई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की टीम ने शहर के मोहल्ला व्यापारियान तथा सुभाष मार्ग इलाके में बिजली चोरी पकड़ने की बड़ी कार्रवाई की। बिजली चोरी की शिकायत पर करीब 70 विजिलेंस चैकिंग रिपोर्ट (वीसीआर) भरी गई। बिजली कंपनी के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को चोरी के जो मामले पकड़े गए उनमें मीटर टेम्परिंग और सर्विस में कट लगाकर सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई में लगभग तीन दर्जन पुलिसकर्मियों तथा बिजली विभाग के अधिकारी-कार्मिकों के एक साथ मौके पर पहुंचने से क्षेत्र के बिजली उपभोक्तािओं में हड़कंप मच गया। मोहल्लेेवासियों ने अचानक हुई इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए विरोध जताया। बीकानेर के कोटगेट, नयाशहर, सिटी कोतवाली व मुक्ता प्रसाद के थानाधिकारी सहित जाप्ता मौजूद रहा। पुलिस कार्रवाई के दौरान ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई। बीकेईएसएल की ओर से चीफ मैनेजर सुरेन्द्र सिंह चौधरी और मैनेजर तपन सामंत मौजूद रहे। बीकेईएसएल सूत्रों का कहना था कि क्षेत्र में प्रतिमाह लगभग 50 लाख रुपये की बिजली चोरी हो रही है। क्षेत्र में 10 वितरण ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति होती है। पता चला कि बिजली चोरी और लंबे समय से बकाया बिलों की वसूली को लेकर विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया। टीम के साथ भारी पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा, ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। सीओ सिटी श्रवण दास स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पूर्व में बिजली विभाग की टीम के साथ बदसलूकी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिस कारण इस बार विभाग ने विशेष सतर्कता बरती। कार्यवाही के दौरान कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और बिजली चोरी के मामलों में चालान भी बनाए गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने कनेक्शन दुरुस्त करवाने के लिए विभाग के कार्यालय पहुंचने लगे। बिजली कंपनी बीकेईसीएल के चीफ मैनेजर देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इलाके में अवैध कनेक्शन,बिजली चोरी की शिकायते मिल रही थी ,जिसके तहत आज की कार्रवाई की गई है। कार्यवाही के दौरान कई घरों में अवैध कनेक्शन मिले हैं। ऐसे में आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के बाद मीटिंग हुई जिसमें मकसूद अहमद व अन्य गणमान्य लोगों ने कम्पनी से फिलहाल कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि वे लोगों को समझाएंगे कि अब बिजली चोरी नहीं करे। बिजली कंपनी के अनुसार जो लोग वीसीआर की राशि नहीं जमा कराएंगे उनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिजली कंपनी के अनुसार पिछले साल जुलाई में चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर 8 उपभोक्ताओं की वीसीआर भरी जिसमें से तीन ने राशि जमा करा दी जबकि 5 के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Author