Trending Now

बीकानेर,वार्डों में काम नहीं होने के विरोध में भाजपा के श्याम सिंह हाड़ला और पार्षद श्रीमती लक्ष्मी कंवर हाड़ला धरने पर बैठ गए हैं श्याम सिंह हाड़ला सपत्नीक नगर निगम के आयुक्त के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले आयुक्त केसर लाल मीणा ने 30 लाख से 40 लाख रुपए का काम वार्ड को देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी रुपए का काम वार्ड में नहीं करवाया गया है । सीवर लाइन के चेंबर खुले पड़े हैं । वार्ड में सफाई नहीं हो रही है और तमाम अव्यवस्था फैली हुई है , इसके बावजूद नगर आयुक्त तुष्टीकरण की नीति अपनाई में भारतीय जनता पार्टी वार्ड की कांग्रेसियों में काम हो रहे हैं इस गलती को नहीं सुधारा गया तो आज तो शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं नहीं अगली बार उग्र आंदोलन किया जाएगा

Author