Trending Now




बीकानेर, नगर निगम आयुक्त गोपालाराम बिरधा की कार्यशैली के विरोध में मेयर सुशीला कंवर और डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार की अगुवाई में भाजपा की ओर से चलाये गये आंदोलन के बाद एक्शन मोड़ में जिला प्रशासन के आला अफसरों ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर गोपालाराम बिरधा को छुट्टी पर भेज दिया और उनकी जगह अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी को नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। भाजपा ने इसे आंदोलन की सफलता बताते हुए कलक्टरी चल रहा बेमियादी धरना खत्म कर खुशियां मनाई। जानकारी में रहे कि मेयर सुशीला कंवर और डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार ने छह दिन से कलक्टरी पर बेमियादी धरना दे रखा था और सोमवार को प्रदर्शन भी किया। मेयर और डिप्टी मेयर का आरोप था कि आयुक्त गोपालराम बिरदा उन्हें काम नहीं करने दे रहे, गलत आदेश कर रहे हैं और निर्णय से उन्हें अवगत नहीं कराते। इसे लेकर सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को भी ज्ञापन दिया। वहीं जयपुर में भी स्थानीय निकाय मंत्री शांति धारीवाल पर दबाव बनाया कि विवादित नगर निगम आयुक्त गोपाला राम बिरधा को हटाया जाए। इस बीच मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि आयुक्त गोपाल लाल बिरदा को छुट्टी पर भेज दिया गया वहीं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गोपाल लाल बिरदा ने अवकाश पर जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य से गांव जाना है, इसलिए छुट्टी ली है। माना जा रहा है कि उनकी छुट्टियों के बीच ही तबादला बीकानेर में ही किसी पद पर कर दिया जाएगा। वहीं एएच गौरी की जगह नया आयुक्त बीकानेर नगर निगम को मिल सकता है, गौरी को फिलहाल अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। माना जा रहा था कि गोपाल लाल बिरदा को केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का पूरा समर्थन मिला था। ऐसे में उन्हें हटाया नहीं जा रहा लेकिन अचानक छुट्टी पर भेजने की खबर ने कल्ला समर्थकों में निराशा का माहौल है। उधर, मेयर सुशीला राजपुरोहित और डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार ने इसे कांग्रेस की सरकार में भाजपा बोर्ड की जीत बताया है।

Author