Trending Now




बीकानेर,राज्य की अशोक गहलोत सरकार के 4 वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार और जंगलराज वाली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आंदोलन के रूप में निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा का बीकानेर पश्चिम विधानसभा में शुभारंभ रविवार को भीनासर के मुरली मनोहर मंदिर से हुआ । इसी प्रकार बीकानेर पूर्व विधानसभा में शनिवार से आरंभ हुई यात्रा के दूसरे दिन शिवबाड़ी मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए घर घर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से पत्रक वितरण के साथ गहलोत सरकार की नाकामियों को घर घर तक पंहुचाया गया ।

*बीकानेर पश्चिम विधानसभा*

भाजपा गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत ने बताया बीकानेर पश्चिम विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा का प्रथम दिवस का आगाज मुरली मनोहर मंदिर से होने के पश्चात यात्रा कुम्हारों का मौहल्ला, अमरपुरा बास, भाटी गली, चांदमल बाग, ब्राह्मणों का मौहल्ला होते सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मन्दिर पर समाप्त हुई । उन्होंने बताया कि यात्रा में अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी रखा गया जिसमें पार्टी पदाधिकारियों ने राज्य सरकार की विफलताओं और कुशासन को आमजन के समक्ष रखते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा ।

यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गहलोत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजाराम सिंगड़, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष और यात्रा विधानसभा संयोजक वेद व्यास, भाजपा नेता विजय मोहन जोशी, पार्षद किशोर आचार्य, सुधा आचार्य, मुकेश पंवार, रामदयाल पंचारिया, शिवजी पड़िहार, हरिओम कडेला, सुषमा बिस्सा, इन्द्रा व्यास, मुकेश ओझा, विनोद करोल, कमल आचार्य, श्याम पंचारिया, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, गिरिराज जोशी, मनोज पुरोहित, राजकुमारी बैद, शिखरचंद डागा, मंडल महामंत्री प्रेम गहलोत, अश्विनी रामावत, उपाध्यक्ष सुन्दरलाल साध, मुकेश सैन, त्रिलोक लखेसर, दीपक यादव, अर्जुन कुम्हार, आसकरण मारू, राहुल पारीक, बालकिशन व्यास, रवि मारू , हुलास भाटी इत्यादि मंडल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

*बीकानेर पूर्व विधानसभा*

भाजपा शिवबाड़ी मंडल अध्यक्ष अभय पारीक ने बताया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के दूसरे दिन की यात्रा शिवबाड़ी चौराहे से आरम्भ होकर शिवबाड़ी गांव, सांसद सेवा केन्द्र, खतूरिया कॉलोनी, रिडमलसर गांव, हेतनगर, छाबड़ा कोलोनी, लक्ष्मी विहार, जयपुर रोड होते हुए तिलकनगर में समाप्त हुई जहां दादा पोता पार्क में आम सभा का आयोजन किया गया । यात्रा के दूसरे दिन कुल 15 स्थानों पर स्वागत, 6 नुक्कड़ सभाएं और दो स्थानों पर आम सभा का आयोजन किया गया ।

सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य को फिर से बीमारू राज्य की श्रेणी में ला खड़ा किया है । प्रदेश सरकार को युवा, महिला, दलित, किसान, बेरोजगार सहित किसी भी वर्ग के लिए कोई संवेदना नहीं है और पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है। राज्य को विकास के बजाय विनाश की ओर ले जाने वाली इस सरकार की विदाई तय है और जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को विजयी बनाने वाली है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुमताज अली भाटी, जन आक्रोश यात्रा जिला संयोजक डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, यात्रा विधानसभा संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने भी विचार व्यक्त करते हुए गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया ।

बीकानेर पूर्व विधानसभा जन आक्रोश यात्रा के दूसरे दिन यात्रा के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुमताज अली भाटी, जन आक्रोश यात्रा जिला संयोजक डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, यात्रा विधानसभा संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल, मधुरिमा सिंह, सुषमा बिस्सा, मो.रमजान अब्बासी, अभय पारीक, पार्षद संजय गुप्ता,रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, सोहनलाल चांवरिया, उस्मान गनी, सुरेश भसीन, शिवबाड़ी मंडल महामंत्री नरेन्द्र सिंह आबड़सर, पार्षद प्रत्याशी गिरिराज सिंह चारण, रेवंत सिंह, इमरान समेजा, सलीम तंवर, हुसैन डार, पुखराज स्वामी, इमरान उस्ता, निशा, माया, रीना, ऋतू इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

जन आक्रोश यात्रा जिला संयोजक डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि सोमवार को जनाक्रोश यात्रा पूर्व विधानसभा में रानी बाजार मंडल क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से दुर्गा माता मंदिर, पटेल नगर चौराहा, वल्लभ गार्डन रोड से शुरू की जाएगी तथा पश्चिम विधानसभा के गोपेश्वर मंडल क्षेत्र में ही यात्रा का आयोजन होगा ।

Author