Trending Now












बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रखी है. ये बैठक 19, 20 और 21 मई को होगी. जानकारी के मुताबकि 19 मई को दोपहर 2 बजे तक बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर ( Jaipur) पहुंच जाएंगे और वो शाम 6 बजे पार्टी के माहसचिवों के साथ एक बैठक करेंगे.इसके बाद 20 मई को जेपी नड्डा (BJP chief JP Nadda) राज्यों के संगठन मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. जबकि 21 मई को सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों, संगठन मंत्रियों के साथ एक संयुक्त सत्र होगा. बीजेपी की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. पार्टी इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार करेगी.

इस बैठक में जेपी नड्डा के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव को लेकर होगी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक पार्टी द्वारा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए की गई पहल के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. बैठक में जल्द ही होने वाले राज्यों में चुनाव की तैयारी के बारे में चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में एक साल के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की राणनीति को लेकर खाका तैयार किया जा सकता है.

कांग्रेस का चिंतन शिविर आज से शुरू

कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आज से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो रहा है. कांग्रेस का चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक चलेगा. इस चिंतन शिविर में चुनाव में लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस अपनी पुनर्संरचना और ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाएगी. शिविर में कांग्रेस के 400 से अधिक दिग्गज शिरकत करेंगे. शिविर में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगे. कहा जा रहा है इस चिंतन शिविर में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग रख सकते हैं.

Author