बीकानेर– भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने दीपावली के मौके पर बीकानेर निवासियों से स्वदेशी वस्तुओं एवं बीकानेर के कुटीर उद्योग से निर्मित सामग्री खरीद कर लोकल फॉर वोकल बनते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना काल में चलाए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान को संबल देते हुए कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करें। जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बीकानेर वासियों से अपील करते हुए कहां कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान लागू किया गया क्योंकि समय ने हमें सिखाया की लोकल को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना ही होगा आज जो ग्लोबल ब्रांड लगते हैं वह भी कभी ऐसे ही लोकल थे उनकी ब्राडिंग से वह प्रोडक्ट ग्लोबल बन गए इसलिए हमें हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है सिर्फ लोकल उत्पाद ही खरीदें और उनका प्रचार गर्व से करें। स्थानीय कारीगरो द्वारा निर्मित दीपावली सामग्री खरीद कर अपने दीपावली के साथ-साथ उन कामगारो की भी दीपावली रोशन करें ।
भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री एवं मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फार वोकल आह्वान पर भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के निर्देशानुसार स्वदेशी वस्तुओ की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए बीकानेर देहात के 22 मणडलो द्वारा चलाए जा रहै अभियान मे आमजन से अपील की जा रही है कि कोरोना काल में जिस प्रकार से हर भारतवासी के समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी हो गई थी तब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आगाज किया और उसमें 20 लाख करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया उन्होंने लोकल फॉर वोकल बनने पर जोर देते हुए बताया कि नए भारत के निर्माण के लिए लोकल फॉर वोकल बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी हैं । भाजपा बीकानेर देहात बीकानेर वासियों से दीपावली के मौके पर बीकानेर के लोगों द्वारा निर्मित दीपोत्सव की सामग्री खरीद कर लोकल फॉर वोकल में अपना योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि कोरना काल में प्रधानमंत्री ने गरीब श्रमिक प्रवासी मजदूर हो मछुआरे हर तबके के लिए आर्थिक पैकेज में कुछ महत्वपूर्ण फैसलो की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने लोकल मैन्युफैक्चरिंग लोकल सप्लाई चैन और लोकल मार्केटिंग का भी मतलब समझा दिया था आज हमारी जिम्मेवारी बनती है की प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करते हुए उनको मजबूती प्रदान करें । स्थानीय स्तर के कुटीर उद्यमियों को मजबूत करें जो आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है साथ ही विदेशी वस्तुओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर भारत व स्थानीय स्तर पर बनी वस्तुओं का उपयोग अपने जीवन में निरंतर करें।