Trending Now

बीकानेर,रीट पेपर लीक मामले में भाजपा का विरोध थम नहीं रहा है। सोमवार को जयपुर में भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का असर जिले में भी देखा गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए जिले में स्थित कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास की बाहरी दीवार पर ‘नाथी का बाड़ा’लिख दिया। दीवार के साथ-साथ घर के बाहर लगे बोर्ड पर भी यह लिखा गया है। ‘नाथी का बाड़ा’ इससे पहले तब सुर्खियों में आया जब शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ही थे। उनके आवास पर ज्ञापन देने आए शिक्षकों से उन्होंने कहा था कि, क्या उनके घर को ‘नाथी का बाड़ा’ समझ रखा है? इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। नाथी का बाड़ा का मतलब, ऐसा स्थान जहां आपको जो चाहिए मिल जाए होता है।

Author