Trending Now

बीकानेर,पीबीएम अस्पताल में लगातार चल रही अव्यवस्थाओं से खफा भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पीबीएम अधीक्षक कक्ष के सामने धरना लगाकर रोष जताया। भाजपा नेता पुनीत ढाल की अगुवाई में किये गये धरना प्रदर्शन में आक्रोश जताया गया कि पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी पद में मद में किसी की सुनवाई नहीं कर रहे है। हालात यह है कि स्थानीय विधायक का फोन तक नहीं उठाते। अव्यवस्थाओं के कारण सरकार की बदनामी हो रही है। जबकि जनकल्याणकारी सरकार ने अस्पताल में व्यवस्थाओं के लिये अतिरिक्त बजट भेजा है। फिर भी यहां मरीज व उनके परिजन परेशान होते है। बाद में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी से हुई वार्ता के बाद धरना उठाया गया धरना में हडमानसिंह, रविन्द्र सिंह शेखावात, पुनीत ढाल, विजय राज आज़ाद मुकेश खान, ओम सिंह मोतीगढ़, राज शेखावत, महावीर राम, सुरेन्द्र अध्यक्ष, अन्य…

Author