Trending Now

बीकानेर,भाजपा बेटिंग करना चाहती है, लेकिन उसे पिच पर नहीं आना है। यह बात विधायक व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कही। वे शुक्रवार को डबोक एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस की बाड़ाबंदी को लेकर उदयपुर पहुंचे पायलट ने ताज अरावली रिसोर्ट जाने से पहले कहा कि यह राज्यसभा चुनाव है, भावनाओं से नहीं चलता, विधानसभा में जो आंकडे़ हैं उस आधार पर संविधान के अनुसार संख्या बल को देखते हुए राज्य से राज्यसभा का उम्मीदवार जीत कर जाता है। कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने तीन उम्मीदवार रखे हैं। तीनों की जीत तय है। उन्होंने भाजपा को जीत का इरादा छोड़ने का इशारा करते हुए कहा कि भाजपा ने घनश्याम तिवाड़ी को उतारा है, जो घर वापसी कर आए हैं। दूसरे उम्मीदवार के सभी समर्थक विधायक भाजपा के हैं, कोई निर्दलीय उनके नामांकन में शामिल नहीं, ऐसे में भाजपा केवल भ्रम पैदा करने व असमंजस के लिए सप्ताह भर से प्रदेश में यह खेल खेल रही है। उनका कहना था कि कांग्रेस उम्मीदवारों के पास जितना बहुमत चाहिए उससे ज्यादा समर्थन है। उन्होंने कहा कि जनगणना होगी तो हम रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे। पायलट ने विधायकों की नाराजगी के सवाल के जवाब में कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में विकास के लिए लालायित हैं, यदि वह इसके लिए धनराशि चाहते हैं, तो गलत क्या है। सरकार से मांगने का उनका अधिकार है। हम सभी चाहते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनें, जो हम 30 साल में नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इस बार फिर बहुमत के साथ जनता का आशीर्वाद मिलेगा, हम पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।

Author