बीकानेर अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा गरीब मजदूरों के जायज काम करने होंगे नहीं तो नहीं बैठ पाओगे कुर्सी पर।गंगा शहर बिल्डिंग हादसे में तीनों मृतकों को अब तक मुआवजा नही मिलने का मुद्दा भी गहराया। श्रम विभाग नहीं कर रहा उचित कार्यवाही।सरकार की भी नहीं है मजदूरों को कुछ देने की मनसा। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत और रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नृसिंह सेवग सहित सैकड़ों मजदूर भाइयों के साथ लेबर कमिश्नर का घेराव किया भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीकानेर में 18000 श्रमिकों ने श्रमिक डायरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जिसको सरकार और विभाग के अधिकारियों ने बिना सत्यापन ओर परीक्षण किए आवेदन रद्द कर दिए।इन आवेदनो को रद्द कर सरकार ने मजदूरों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है जिसे शहर भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी भाजपा अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि अगर मजदूरों का जायज काम नहीं किया तो कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे आम मजदूरों को तंग ओर परेशान करने की नियत से उनको बार-बार ऑफिस के चक्कर लगाए लगवाए जा रहे हैं जो अत्यंत निंदनीय है अगर अब मजदूरों को और अधिक तंग व परेशान किया गया तो श्रम कार्यालय के ताला लगा देंगे भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा कि गंगा शहर में नवनिर्मित भवन के गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी और 5 मजदूर घायल हो गए थे मृतक मजदूरों को 4 दिन में मुआवजा देने की बात जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक रूप से कही थी किंतु उनको आज तक मुआवजा नहीं मिला है इससे ज्यादा दुखद और क्या हो सकता है साथ ही यह भी पता चला है कि मृतकों की संतानों का दी जाने वाली छात्रवृत्ति का आवेदन फार्म भी श्रम विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया जो अत्यंत दुखद है ।भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि मजदूरों के जायज काम करने होंगे वरना हमें उग्र आंदोलन करना होगा।प्रजापत ने कहा कि अशोक गहलोत के दूसरे कार्यकाल में मजदूर डायरी पर मिलने वाला लाभ डायरी के 2 साल पुराने होने पर मिलता था किंतु राज्य में जब भाजपा सरकार आई तो 6 महीना पुरानी डायरी वाले मजदूर को भी मजदूर डायरी का पूरा लाभ दिया जाता है। कांग्रेस सरकार किसानों और मजदूरों के साथ लगातार धोखा है हम कुठाराघात कर रही है आज हर एक वर्ग राज्य की कांग्रेस सरकार को कोस रहा है और अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहाआ है इस प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष नृसिंह सेवग, सबनम बनो,मोहमद हुसैन डार, नवीन आचार्य सहित सेकड़ो मजदूर भाई उपस्थित रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक