Trending Now












जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पिछले 6 महीनों से जो भी पटवारी है और जिनको मूल पदस्थापन के अलावा अन्य ग्राम पंचायतों का भी चार्ज दिया गया था, उन पटवारियों ने पिछले 6 माह से बस्ता तहसील में जमा करवा रखा है और आज राजस्थान के हालात यह बने हुए हैं कि किसानों को जमाबंदी चाहिए तो जमाबंदी नहीं मिल रही है और यदि किसानों को नामांतरण तस्दीक करवाना है तो उनका नामांतरण तस्दीक नहीं हो रहे हैं। प्राकृतिक आपदाएं यदि कोई आ जावे, तो उनकी गिरदावरी होने का काम नहीं है। किस तरीके से राजस्थान के तंत्र का संचालन हो रहा है? मैं चाहूंगा कि राजस्थान के तमाम किसानों के हितों को देखते हुए तत्काल इस समस्या का समाधान करें। पटवारियों के संघ के साथ बैठकर उनसे वार्ता करके इस समस्या का समाधान करें, ताकि आम किसान जो पिछले 6 माह से परेशान है उनकी परेशानियां कम हो सके।

Author