










बीकानेर,बीकानेर में संभाग स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक लेने आए भाजपा राष्ट्रिय सचिव ओमप्रकाश धनकड़ ने विधायकों ओर संगठन पदाधिकारियों से पार्टी के कार्यक्रमों के प्रगति को लेकर समीक्षा की। वही उन्होंने प्रेसवार्ता में कहाकि भाजपा राजनीती के साथ सामाजिक सुधार व देश के राष्ट्रीय पुननिर्माण का काम करती है। अभी देश मे वंदेमातरम,सरदार पटेल व विष्वामुंडा की 150वी जयंती चल रही है। देश की आजादी और इतिहास से नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहे है। वही उन्होंने प्रियंका गांधी के वन्देमातरम को लेकर राजनीती करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहाकि उनको हमेशा कुछ विषय ऐसे लगते है कि वो करे तो ठीक,बाकि करे तो राजनीति। वन्देमातरम भारत की आजादी की लड़ाई की आत्मा है। इसमें सबको भागीदार होना चाहिए,उन्हें भी खड़े होकर गाना चाहिए और कांग्रेस को देश से वन्देमातरम के 4 अंतरे काटने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।
