
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है जिसके संदर्भ में आज भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में विधायक ताराचंद सारस्वत ,विधानसभा संयोजक हेमनाथ जाखड़,संयोजक सुरेन्द्र चुरा,महामंत्री महेश राजोतिया,पार्षद जगदीश गुर्जर,विक्रम सिंह शेखावत,मोहन नाथ सिद्ध ऊपनी, रतिराम गोदारा,अर्जुनराम जेतासर,मालाराम तर्ड,भवानी प्रकाश तावानियाँ आदि कार्यकर्ताओं ने आगामी 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे होने वाली मीटिंग के बारे में चर्चा की । श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के चारों मण्डलो की भाजपा सदस्यता अभियान की यह महत्वपूर्ण सामूहिक मीटिंग श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय में होगी । जिसमें भाजपा मण्डल कार्यकारिणी,पदाधिकारिगण,पार्षद गण,जनप्रतिनिधिगण,शक्तिकेंद्र संयोजक,प्रभारी एवम बूथ अध्यक्ष सहित सभी पार्टी कार्यकर्तागण शामिल होंगे ।