Trending Now












बीकानेर,श्रीकोलायत 30 जुलाई!कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू तेजपुरा, बीठनोक गोविंदसर, माधोगढ़,मोटासर सहित 20 से अधिक गांव में हुए भारी नुकसान का भाजपा नेताओं ने जायजा लिया।

पूर्व जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला ने बताया की इस बाढ़ से कई मकान गिर गए उनमें अनेक मवेशियों को नुकसान हुआ इन सब पीड़ित परिवारों से मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की और प्रभावित पीड़ित परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की
भाजपा नेता अशोक बोबरवाल और श्याम पंचारिया ने बताया की क्षेत्र में बाढ़ से लोगों की फसलें में गई है और उन फसलों के बह जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है उनके सर्वे सही ढंग से करवाए जाएं सर्वे में सभी पीड़ितों को शामिल किया जाए।

साथ ही भाजपा नेताओ ने कल बाढ़ के पानी में बहे संदीप खिलेरी के पिता भागीरथ खिलेरी एवं पीड़ित परिवार जनों को सांत्वना दी आया साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आप जाकर परिवार को सहायता एवं मुआवजा उपलब्ध कराने की आश्वासन दिया बज्जू तेजपुरा क्षेत्र में गरीब परिवारों के मकान गिर गए जिसमें दबकर की मौत हो गई कई गरीब परिवार त्रिपाल काट लगाकर बैठे हैं दृश्य भाजपा की ओर परिवारों के मकान गिर गए हैं उनको प्रधानमंत्री आवास कहते हैं नए मकान की स्वीकृति जारी करने का आग्रह भी किया केंद्रीय मंत्री ने पूर्ण विश्वास दिलाते हुए आप बारात में फसलों का मुआवजा दिलाने और क्षतिग्रस्त मकानों को प्रधानमंत्री आवास से जोड़कर नए मकान बनाने का आश्वासन दिया । भाजपा पूर्व जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष एड.अशोक प्रजापत, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष कैलाश जाजड़ा, भाजपा देहात जिला महामंत्री श्याम पंचारिया, भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष सोहनलाल चावरिया, भाजपा बज्जू मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाजड़ा, भाजपा मंडल महामंत्री लक्ष्मण पूनिया, मंडल महामंत्री शिव कुमार कुमावत सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।

Author