Trending Now




बीकानेर जिले से के कोलायत और खाजूवाला से सटी हुई भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई फेंसिंग से मात्र 20 मीटर दूर तक खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है इस अवैध खनन को रोकने अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने और लिप्त सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,भाजपा पूर्व महामंत्री श्याम सिंह हाडला, भाजपा जिला मंत्री और कार्यालय प्रभारी श्याम पंचारिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि बॉर्डर एरिया में पानी की सिंचाई के लिए भी परमिशन की जरूरत पड़ती है किंतु खनन माफिया धड़ल्ले से बॉर्डर को खोद रहे और सीमाओं को कमजोर कर रहे हैं।इस अवैध खेल में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह किसी भी कानून की परवाह नहीं करते यहां तक राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी उन्होंने अपना शिकार बना लिया है
भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला ने कहा कि सीमाएं मां के आंचल के समान होती है उसके साथ छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए खनन के सफेद खेल में राज्य के कई मंत्री और प्रशासन के लोग भी शामिल है भाजपा जिला मंत्री और कार्यालय प्रभारी श्यामसुंदर पंचारिया ने कहा कि इस अवैध धंधे में माफियाओं का सहयोग बीएसएफ, पुलिस,और प्रशासन के अधिकारी सामिल है। उन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र अवैध खनन पर रोक लगाई जाएगी और इसमें लिप्त सभी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Author