Trending Now




बीकानेर,अक्षय ऊर्जा के प्रति केन्द्र सरकार के सकारात्मक रूझान का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। बीकानेर में भी बड़ी संख्या में अक्षय ऊर्जा प्लांट लगाये गये हैं और काफी संख्या में कार्य प्रगति पर है। इसी वजह से बीकानेर देष का सबसे बड़ा सोलर हब बन रहा है। केन्द्र अक्षय ऊर्जा विभाग ने सोलर सिटी योजना के लिए 24 राज्यों को चुना था जिसमें राजस्थान भी शामिल था। राजस्थान के जैसलमेर और पुष्कर में इसको लेकर कार्य शुरू हो चुका है। बीकानेर भी इसके लिए पात्र था लेकिन बीकानेर के मंत्रियों की निष्क्रियता के चलते यह प्रोजेक्ट जिले से निकलता जा रहा है।

भाजपा नेता विजय मोहन जोषी ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए अक्षय ऊर्जा से संबंधित कार्य व योजना को लेकर संज्ञान लिया साथ ही केन्द्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह को पत्र लिखा। जोषी ने कहा कि बीकानेर अक्षय ऊर्जा के लिए हर तरीके से पात्र है और सोलर सिटी हब योजना में जिले को शामिल किया जाना चाहिए। इससे जिले के साथ ही राज्य के विकास में काफी सहायता मिलेगी। जोषी ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें।

Author