
बीकानेर,भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए दो लड़कों को पकड़वाया यह जो फोटो में लड़का दिख रहा है यह अभी अपने किसी एक साथी के साथ स्कूटी पर मुख्य अनाज मंडी में प्रवेश कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे परंतु मोनू ओर सुरक्षा कर्मियों ने जब इसे रोक कर पूछाताछ कर रहे थे तभी ये तुरंत प्रभाव से बड़ी तेजी से अपनी स्कूटी लेकर वहां से भाग गए तत्पश्चात यह दोनों लड़के कुछ देर बाद गेट नंबर 3 के बाहर निर्माणघिन पुलिया के पास एक गाड़ी वाले को रोक कर उससे छिना छपती करके 12000 रुपए व मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास किया और उसे वाहन मालिक को घायल कर दिया जैसे ही मोनू को सूचना मिली वह तुरंत वहां जाकर इन लड़कों को पड़कर पुलिस चौकी में ले जाकर उनके हवाले कर दिया अभी उनसे चौकी में पूछताछ जारी है।
मेरा आप सब भाइयों से आग्रह है कि इस तरह के कोई भी लड़के बाइक स्कूटी पर संग्दित अवस्था में घूमते दिखाई दे तो कृपया करके उनको रोक कर पूछताछ करे जिस किसी भी तरह की अपने वार्ड में अप्रिय घटना होने से बचा जा सके ।दोनों लड़के सर्वोदय बस्ती के है दोनों का थाने में ट्रीटमेंट दिया जाएगा।